नीमच जिले को सुशासन का माडल बनाये- सखलेचा

Neemuch Headlines January 25, 2021, 4:28 pm Technology

लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढते कदम कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच। प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि नीमच जिले की टीम अच्‍छा काम कर रही है। लोगो को सेवाएं तत्‍परतापूर्वक प्रदान करने के साथ ही आवेदकों के साथ व्‍यवहार भी अच्‍छा है। नीमच जिले को सुशासन के क्षेत्र में माडल बनाये। मंत्री सखलेचा नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में सोमवार को लोकसेवा गारंटी अधिनियम के सफलतम 10 वर्ष पूर्व होने पर लोकसेवा एवं सुशासन के बढते कदम कार्यक्रम को सम्‍बोधित कर रहे थे।

इस मौके पर विधायक नीमच परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिह राजे, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे। मंत्री सखलेचा ने जिले में लोकसेवाओं को तत्‍परतापूर्वक प्रदान करने के उत्‍कृष्‍ट कार्यो के लिए जावद सीएमओ जगजीवन शर्मा, लोकसेवा केंद्र नीमच के संचालक मंगल अग्रवाल, सिंगोली की सुश्री ललीता पाटीदार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्‍मानित भी किया। इस मौके पर लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढते कदम राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिले में मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के उद्बोधन को उपस्थित जनों ने देखा व सुना।

प्रारंभ में कलेक्‍टर राजे ने अतिथियों को पुष्‍पगुच्‍छ भेंरकर, स्‍वागत किया और जिले में लोकसेवाओं के प्रदाय अधिनियम के क्रियान्‍वयन व प्रगति से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालक प्रो. सजय जोशी ने किया तथा अंत में लोकसेवा प्रबंधक आशीष जैन ने आभार माना।

Related Post