Latest News

नीमच केंट पुलिस टीम को मिली सफलता चोरी की 2 बाइक 02 सायकल के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines January 21, 2021, 10:55 pm Technology

नीमच। दिनांक 10.01.2021 को फरियादी जुल्फीकार पिता इस्माईल निवासी नीमच ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की दिनांक 08.01.2001 को जब में शहर से काम करके वापस आया और हमेशा की तरह अपनी मोटर साईकल हिरो होण्डा प्रो क्रमांक आरजे 01 एसआर-4317 को घर के पीछे बाड़े में खड़ी कर घर चला गया। दिनांक 09.01.2021 को जब उसने बाड़े में मोटर सायकल को देखा तो जहां पर खड़ी की थी वह नही मिली। कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अप क्रमाक 1/2021 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 20.01.2021 को फरियादी विजय सिंह तोमर पिता बलवंत सिंह तोमर नि. ग्राम केरी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की मे मेरे गाँव से रोजाना जारोली काम्पलेक्स स्थित कोचिंग सेटर पर कोचिग आता हु। आज दिनांक 20.012021 को भी मैं मेरी मोटर सायकल हिरो एच एफ़ डिलक्स कमाक एम.पी.44 एम.एम. 0425 से कोचिंग आया था और मोटर सायकल को जारोली काम्पलेक्स के सामने खड़ी कर दी थी जब कोचिग कर वापस आया तो मैने मेरी मोटर सायकल जहा पर खड़ी की थी वहा पर नहीं मिली कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अप क्रमाक 25/2021 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । दिनाक 20.01.2021 को ही फरियादी प्रभुलाल पिता भवरलाल योगी ने रिपोर्ट किया की उसका बालक दिपक योगी तथा उसके परिचित का बालक आलिया दोनो सायकल से सीएमसी कोचिंग सदगुरू बेकरी के पास नीमच जाते है । रोजाना की तरह सायकल कोचिंग क्लास के बाहर खड़ी कर वापस जब आये तो दोनों की दोनों सायकल जहा पर खड़ी करी थी वहा पर नही मिली कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया रिपोर्ट पर से धाना हाजा पर अप क्रमाक 27/2021 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

नीमच शहर में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा काफी गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश के दिशा निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना नीमच कैण्ट थाना प्रभारी अजय सारवान को निर्देशित किया गया। जिस पर से धाना नीमचकेंट की टीम के द्वारा तत्परता एवं लगातार कार्यवाही करते हुए अपने मुखबिर तन्त्र को मजबुत कर आज दिनांक 21.01. 2021 को सुचना के अनुसार गोविन्द पिता परमानन्द पूर्बिया नि. मनासा से पुछताछ करते उक्त दोनों अपराध की घटना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से उक्त दोनों अपराध में चोरी की गई दोनो मोटर सायकल जप्त की तथा सोनु उर्फ समीर पिता हमीद नि एकता कालोनी नीमच से पुछताछ करते उक्त सायकल चोरी की घटना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से उक्त दोनों चोरी की सायकल जप्त की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना नीमचकेंट की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post