नयागाँव पुलिस की कार्यवाही 60 किलो डोडाचूरा से भरी फर्जी नम्बर की कार सहित दो तस्कर गिरफ्तार

Neemuch Headlines January 21, 2021, 10:50 pm Technology

नीमच। गुरुवार को पुलिस आधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में एँव जावद एस डी ओ पी रवीन्द्र बोयट व जावद थाना प्रभारी विजयसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर से रेल्वे फाटक के पास फोरलेन हाईवे रोड़ पर घेराबंदी कर सफेद कलर की रेडिगो डस्टन रेडी गो कार कमांक आर.जे 14 सीई 1473 को रोका व तलाशी लेने पर दो बेग में भरा 60 किलो डोडाचूरा जप्त कर मौके पर पंचनामा बनाकर आरोपी मुकेश पिता नेमीचन्द चौधरी जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी लाडनु तहसील लाडनु थाना लाडनु जिला नागौर राजस्थान एवं निम्बाराम पिता हरकाराम जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी प्लाट नम्बर 84/5 पार्श्वनाथ नगर दूसरा भदवासिया परिहार नगर के अन्दर जोधपुर राजस्थान को धारा 8/15 एन डी पी एस एक्ट में गिरफ्तार कर मामला जाँच में लिया पुछताछ में बताया कि यह कार फायनेंस करवा रखी है, जिसकी किश्ते बाकी चल रही है. कहीं फायनेंस कंपनी वाले कार सीज ना कर ले या उठाकर न ले जावे इस कारण से कार के आगे-पीछे गलत नम्बर प्लेट लगा रखी थी लेकिन कार का सही नम्बर आर.जे.19 सीई 1473 है आरोपीगणों ने उक्त कार के आगे-पीछे फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी। मौके से पकड़ाये आरोपियो के जप्त गाड़ी रेडि गो डस्टन कार कमांक आर.जे.14 सीई 1473 पर लेख है जो आगे-पीछे फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर फायनेंसर कम्पनी से बचने के लिए जिसके असल नम्बर आर.जे.19 सीई 1473 जिसका मालिक निम्बाराम पिता हरकाराम जाति जाट उम्र 28 वर्ष निवासी प्लाट नम्बर 84/5 पार्श्वनाथ नगर दूसरा भदवासिया परिहार नगर के अन्दर जोधपुर राजस्थान के नाम होना पाई गई है। जो प्रकरण छल एचवं धोखाधडी से उपयोग करने हेतु धारा 420 भादवि लगाई गई।

आरोपी निम्बाराम जाट निर्माधीन मकानों में दरवाजे खिडकी लगाने का काम करता है।

आरोपी मुकेश चौधरी जाट निर्माधीन मकानों में नल फिटींग का काम करता है। पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया उक्त कार्यवाही में शामिल टीम को पुरूस्कृत किया जायेगा।

Related Post