नीमच। मप्र पुलिस द्वारा चलाए गये महिला सम्मान सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा को एनजीओ आकाश चौहान से सूचना मिली थी कि नीमच स्थित जय मातादी होटल का उपयोग वेश्यालय चलाने में किया जा रहा है तथा वहा नाबालिक लडकियों के फ़ोटो व्हाट्स एप्प मेसेज के माध्यम से ग्राहको को भेजे जा रहे है और उनसे वेश्यावृति करवाई जा रही है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा ने नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें केंट थाना प्रभारी अजय सारवान महिला सेल उपनि ज्योत्सना वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रआर विजेश यादव आर मोहनसिंह, म. आर. अनिता नारेडा म आर. सुनीता सैनी को शामिल किया गया जिनके द्वारा एक रेड का आयोजन किया गया और एक व्यक्ति को 1000 रू के नोट पर हस्ताक्षर कर भेजा गया। जहा जय मातादी होटल पहुचकर डालुराम पिता मागीलाल गायरी से भेजे गए युवक ने बात की तो उसने होटल में उपर जाने का ईशारा किया जहा एक महिला जिसका नाम सविता उर्फ सोनु गोस्वामी बताया तथा उससे नाबालिक बच्ची उर्म 16 साल को 1000 रू के बदले पेश किया कि जिस पर मोजूद पार्टी द्वारा रेड की गई तो वहा कमरे में आपत्तिजनक सामग्रीया बरामद हुई जो धारा 3.4.5 अनेतिक देहव्यापार अधि. 372 भादवि तथा पॉक्सो एक्ट का प्रकरण सविता , डालुराम तथा नाबालिक को वेश्यावृत्ति भेजने वाली सविता के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। आरोपिया के मोबाईल में अनेक महिलाओ के फोटो तथा नम्बर मिले है जो विभिन्न ग्राहको को भेजे गए है करीब एक माह से जय मातादी होटल में वेश्यावृति का अड्डा चलाया जा रहा था जहा सीसीटीवी का डीवीआर भी बरामद किया गया है बालिका की काउंसलिग चाइल्डलाईन टीम की ममता तिवारी द्वारा की गई। बालिका ने पूछताछ में बताया कि वह पढती थी किंतु उसे स्कुल छुडाकर परिवार तथा बुआ कविता ने वेश्यावृति में धकेला गया है। वर्तमान में महिला निम्बाहेड़ा और जयमाताजी होटल में वेश्यावृति कराती थी इस मामले में बालको के योन हिंसा से बचाव के अधिनियम की धारायें लगाई गई है। बालिका का महिला बाल विकास के माध्यम से पुर्नरवास कराया जायेगा। सविता उर्फ सोनु के मोबाईल से भी अनेक साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध हुए है। फिलहाल पुलिस जांच में लगी हुई है।
उक्त प्रकरण में जय मातादी होटल संचालक डालुराम पिता मांगीलाल गायरी उम्र 48 साल नि. भरभडिया, सविता पति दीपक गोस्वामी उम्र 28 साल नि. किराए का मकान तलाई के पास इदिरा नगर नीमच और कविता पति राजु बाछडा नि. किशनपुरिया ( फरार) को आरोपी बनाया गया है।