Latest News

वृहद जिला स्तररीय रोजगार मेला सम्पमन्न , जिले के युवक रोजगार पाकर, जिले का नाम रौशन करें-विधायक परिहार

Neemuch Headlines January 20, 2021, 6:32 pm Technology

नीमच! प्रदेश के साथ नीमच जिले में बुधवार को टाउनहॉल नीमच में वृहद जिला स्तचरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भम मॉ सरस्वोती एवं विश्वशकर्मा जी के चित्र पर माल्यायर्पण एवं दीप प्रज्ज वलित कर एवं कन्यातओं का पूजन कर किया। इस अवसर पर विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यकक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, पवन पाटीदार, जावद विधायक प्रतिनिधि सचिन गोखरू, निलेश पाटीदार, अन्य जन-प्रतिनिधिगण, कलेक्ट र जितेन्द्रकसिंह राजे, सीईओ जिला पंचायत आशीष सांगवान उपस्थित थे। रोजगार मेले में नीमच जिले व जिले के बाहर के प्रतिष्ठित उदयोग ऑटो स्केवन, मारूति सर्विस झोन, सिनोवा गेयरर्स एण्डठ ट्रॉसमि‍शन्स प्रायवेट लिमिटेड,प्रधानमंत्री कौशल केन्द्रर नीमच, ओसेस इंस्टीियूट ऑफ टेक्नॉलाजी,एसबीआई निशुल्का प्रशिक्षण, भारतीय जीवन बीमा निगम एवं मारूति इंश्योीरेंस, विलमार अडानी, अल्ट्रातटेक ,एसआईएस, नीमच कम्प नियों द्वारा प्लेठसमेंट स्टॉ ल लगाकर जिले के बेरोजगारों युवाओं को रोजगार, के लिए पंजीकृत कर चयनित किया गया। नीमच विधायक परिहार ने कहा कि भारत आत्मोर्भिर बने। म.प्र.आत्मननिर्भर बने, बेरोजगारों को एक स्थासन पर रोजगार के अवसर मिले। इसके लिए रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे है। युवा नौकरी पाने के बजाए स्वं य का उदयोग स्था पित कर रोजगार देने वाले बने। कार्यक्रम को पवन पाटीदार, सचिन गोखरू ने भी सम्बोकधित किया। कलेक्टार जितेन्द्रासिंह राजे ने कहा कि इस रोजगार मेले में जिले व बाहर से आई लगभग 16 कम्परनियों द्वारा पात्र युवाओं का उनकी योग्यंता के अनुसार चयन किया जाएगा। मेले में पंजीयन ऑनलाईन एवं ऑफलाईन किया जा रहा है। शासन की मंशा है, कि एक ही प्लेनटफार्म से पात्र युवाओं को अधिकाधिक रोजगार उपलब्धं हो सके। आगामी दिनों में इस प्रकार के रोजगार मेले आयोजित किए जायेगें। कॉलेजों में प्ले समेंट सेल बनाकर छात्रों को उससे जोडने का प्रयास करें। उन्हेा इन्टंरव्यू् के लिए तैयार करें। उन्होनने कहा कि जिले के युवा रोजगार पाकर जिले का नाम रौशन करें। सीईओ जिला पंचायत आशीष सांगवान ने कहा कि शासन द्वारा वृहद रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे है। युवा इनका अधिकाधिक लाभ उठाएं। इस मौके पर मुख्यजमंत्रीश्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तपरीय रोजगार उत्साव का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे उपस्थितजनों ने देखा व सुना। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, कम्पानियों के प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां उपस्थित थी।

Related Post