नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
मंगलवार को जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।
अबतक 2814 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में 37 एक्टिव केस हैं। जिनका उपचार जारी है और बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेशन भी किया गया है।
जिले में 70 हजार 400 से अधिक लोगो के सेम्पल लिए जा चुके है।
कोरोना संक्रमण से निपटने के चार प्रमुख स्तंभ आईडेंटिफिकेशन,आइसोलेशन,टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष फोकस किया गया है।
नये कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र कांटेक्ट ट्रेसिंग कर,उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है।सर्दी,खांसी,बुखार व कोरोना संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक स्टेज में ही पहचान की जा रही है,तथा उन्हें आइसोलेट कर नियमानुसार टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है।