Latest News

कलेक्‍टर राजे ने की जनसुरवाई- 47 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch Headlines January 19, 2021, 10:34 pm Technology

जनसुनवाई में में मिली कमलीबाई को पॉच हजार रूपये की मदद

नीमच। कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे द्वारा मंगलववार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई की गई।जनसुनवाई में बघाना की कमलीबाई रेगर ने पति की मृत्‍यु पर अनुगृह सहायता नही मिलने की गुहार लगाई। इस पर कलेक्‍टर ने तत्‍काल रेडक्रॉस से कमलीबाई को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया और उसे राष्‍ट्रीय परिवार सहायता स्‍वीकृत करने के निर्देश भी न.पा.नीमच को दिए। मनासा की मंजूबाई को भी कलेक्‍टर ने न्‍याय दिलाने के निर्देश एसडीएम को दिए। कलेक्‍टर ने धनेरियाकला की राधाबाई-रमेश को खादयान्‍न नही मिलने की शिकायत पर तत्‍काल खाद्यान्‍न दिलाने ओर लोकसेवा केन्‍द्र के माध्‍यम से बीपीएल कार्ड का आवेदन करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में मनासा के ग्राम रतनपुर के नौदराम ने बीपीएल राशनकार्ड बनवाने, जीरन के अशोक कुमार दीक्षित ने स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति पश्‍चात शेष भुगतान दिलाने, छांयन के रघुनाथसिं‍ह ने सूदखोरो के विरूद्ध कार्यवाही करने, निपानिया के सज्‍जनसिंह चुण्‍डावत ने लडाई-झगडा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, विकासनगर नीमच के कृष्‍णकन्‍हैया कनोजिया ने स्‍कूल फीस माफ करवाने एवं डीकेन के कन्‍हैयालाल ने अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह नयागॉव के जगदीश,आंत्रीबुजुर्ग के घीसा खां, डेरियाखेडी के नाथूलाल मीणा, जीरन की धापूबाई नाई, अरनिया मानगीर के जगन्‍ननाथ भांभी, खेतपालिया की कारीबाई, रूपपुरा के हरदेव, बिसलवासकला के मांगीलाल बोराना, नीमच मूलचंद मार्ग के राजू, फिरोज, सलीम आदि, किदवई गली नीमच की रईसा बी, बघाना की तरनुम बी ने अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर कलेक्‍टर को जनसुनवाई में समस्‍याएं सुनाई। इस पर कलेक्‍टर राजे ने उपस्थित अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

Related Post