नीमच। आपका संबल आपकी सरकार के तहत मंगलवार को जनपद सभा भवन नीमच पर आयोजित कार्यक्रम में नीमच विधायक परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट की उपस्थिति में नगरी क्षेत्र नीमच के 11 हितग्राहियों को 24 लाख रुपए एवं जनपद क्षेत्र नीमच के 83 हितग्राहियों को एक करोड़ 78 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में जमा करवाएगी। यह जानकारी जनपद सीईओ सुश्री मारिशा शिंदे ने दी।