मिलावट खोरो शशांक ट्रेडर्स के संचालकों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्यवाही

Neemuch Headlines January 18, 2021, 9:38 pm Technology

नीमच। कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में मिलावट खोरो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा तथा थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के द्वारा की गई। संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 02.01.2021 को कुमारिया विरान राज पैलेस होटल के पास में स्थित फर्म शंशाक जयसवाल ट्रेडर्स पर छापा मारकर एसीयन पेंट मिलाकर खराब कलौंजी को कलर किया जाकर मानव स्वास्थ के लिये हानिकारक अखाद्य कलौंजी तैयार कि जा रही थी। कुल 11,311 किलो ग्राम कलौंजी किमती 16,66,980 रूपये की जप्त की गई थी। उक्त कलौंजी का सैंपल लिया गया। जिसका नमुना जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट में उक्त कलौंजी को अवमानक पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा द्वारा दिनांक 17.01.2021 को शंशाक ट्रेडर्स के प्रोपाइटर शंशाक पिता दिनेश जयसवाल 02 मैनेंजर राहूल पिता विजय शर्मा तथा सुपरवाईजर प्रवीण उर्फ बारिक पिता मनोहर लाल साल्वी के विरूद्ध अपराध क्र 16/21 धारा 420,272,273,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया।

आरोपीगण शंशाक जायसवाल राहुल शर्मा, प्रवीण उर्फ बारिक साल्वी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच के माध्यम से कलेक्टर नीमच के न्यायालय में तीनों आरोपीगणों की रा.सु.का के प्रकरण तैयार कर पेश किये गये । कलेक्टर जिला नीमच द्वारा तीनों आरोपीगणों का रा सु का के तहत वारंट जारी किया गया। आरोपी राहुल शर्मा व प्रवीण उर्फ बारिक साल्वी को रा सु का तहत गिरफ्तार किया गया जिन्हे कल दिनांक 19.01.2021 को सेन्ट्रल जेल इंदौर भेजा जावेगा।

Related Post