नीमच। कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजें एवं पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एंव नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृृत्व में खाद्य विभाग के अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए अखाद्य पदार्थ (मानव जीवन के लिये हानिकारक कृत्रिम रूप से कलर चढा खडा धनिया) 30 क्विण्टल खडा धनिया मय पिकअप वाहन नंबर एमपी 14 जीसी 2178 के परिवहन करते पकडा जाकर उक्त वाहन चालक राजु उर्फ तुलसीराम पिता प्रेमचंद्र सिंधी निवासी पिपलियामण्डी, अमित पिता विनोद संघवी, निवासी नीमच, सुनील खण्डेलवाल उर्फ सुनील टोपी व कमलेश के विरूद्ध थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 25/2021 धारा 420, 465, 467, 270, 272, 273 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है, विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी राजु उर्फ तुलसीराम सिंधी एंव अमित पिता विनोद संघवी सें बारीकी सें पुछताछ कि जा रही है।
उक्त कार्यवाही में नीमच सिटी थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर, खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा एवं पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आम जनता को यह अवगत करवाया जाता है कि उन्हें किसी भी प्रकार के नकली घी माफियाओं, नकली दवाई फैक्ट्रियों, खाद्य पदार्थो में मिलावट, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों, गुण्डो द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति, नकली खाद यूरिया एवं फर्टिलाईजर फैक्ट्री संचालकों, सक्रिय संगठित गिरोह , तस्करों, गुण्डों, बदमाषों, माफियाओं, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के संबंध में कोई सूचना हो अथवा उनसे संबंधित कोई शिकायत हो तो बगैर किसी भय के पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाया जा सकता है। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णता गोपनीय रखा जाएगा।