Latest News

महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्व घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान ‘‘सम्मान‘‘ के तहत कार्यक्रमों का आयोजन

Neemuch Headlines January 12, 2021, 9:14 pm Technology

नीमच। महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान‘‘ का शुभारंभ मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2021 को किया जाकर इस अभियान के तहत दिनांक 26 जनवरी 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों जैसे - महिला अपराधों की रोकथाम, सार्वजनिक स्थानों, बसों, आटों एवं परिवहन के अन्य साधनों पर महिला सुरक्षा के संबंध में पोस्टर/बैनर लगवाये जाना, स्कुल, कालेज, कोचिंग संस्थान, शासकीय कार्यालयों, रहवासी कालोनियों, झुग्गी बस्तियों में जागरूकता गान एवं पोस्टर/बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार, ऐनीमेशन क्लिपिंग, नुक्कड़ नाटक, महिलाओं एवं बालिकाओं में सायबर सुरक्षा जागरूकता, आनलाईन सायबर अपराध एवं उनसे बचाव, मोबाईल सेफ्टी, सोशल नेटवर्क सुरक्षा इत्यादि लाने हेतु इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार, सायबर सुरक्षा पर पोस्टर/चित्रकला मेकिंग, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जावेंगा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा उक्त अभियान हेतु उप पुलिस अधीक्षक अजाक आर.एस.अम्ब को जिलें में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने संबंधी निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के पालन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आज दिनांक 12.01.2021 को अभियान ‘‘सम्मान‘‘ के तहत अभियान की शुभंकर ‘‘गुड्डी‘‘ के पोस्टरों का वितरण किया गया। महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी पोस्टरों को सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टेंण्ड़, रेल्वे स्टेंशन, आटो स्टेंण्ड़, स्कूल, कालेजों, कौचिंग संस्थानों एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे आटो, टेम्पों, एवं बसों पर चस्पा किये जाने के साथ ही महिला सुरक्षा संबंधी शपथ दिलवाई गई।

Related Post