Latest News

झोनल अधिकारियों और सुपरवाइजरो का प्रशिक्षण संपन्न।

Neemuch Headlines January 12, 2021, 9:12 pm Technology

झोनल अधिकारियों और सुपरवाइजरो का प्रशिक्षण संपन्न।

नीमच। जिले में कॉविड वैक्सीनेशन का प्रथम चरण का टीकाकरण 16 जनवरी को किया जावेगा।

टीकाकरण कार्य के लिए नियुक्त किए गए झोनल अधिकारियों और सुपरवाइजर का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश मालवीय , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम एल मालवीय, सिविल सर्जन डॉक्टर बी एल रावत अन्य चिकित्सक गण उपस्थित थे।

इस प्रशिक्षण में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी झोनल अधिकारी और सुपरवाइजर सभी 22 टीकाकरण केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर ले और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप टीकाकरण केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। कहीं कोई कमी पाई जाती है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ।

इस प्रशिक्षण में टीकाकरण कार्य के बारे में विस्तार से पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए अवगत कराया गया और टीकाकरण के लिए निर्धारित गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी गई।

Related Post