मनासा। फरार स्थाई ईनामी वारंटीयो/अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज मनासा पुलिस को बडी सफलता मिली है। जिसके अंतर्गत थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश, एसडीओपी संजीव मूले के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए वर्ष 2018 से अवैध हथियार फैक्ट्री एवं अवैध कच्ची शराब फैक्ट्री संचालित करने वाले फरार आरोपी श्यामा पिता प्रेमा बांछडा उम्र 45 साल निवासी हाडीपिपल्या डेरा नं 01 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ज्ञात हो कि दिनांक 29.10.2018 को मनासा पुलिस द्वारा हाडीपिपल्या डेरा में शंभू बांछडा के खेत के पास खाल में दबीश देकर अवैध रूप से बल्क मात्रा में बनाई जा रही 750 लीटर कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण एवं करीब 200 लीटर लहान एवं मौके पर से ही अवैध हथियारो का जखिरा जिसमें 12 बोर देशी कट्टे 07, देशी रिवाल्वर सिक्स राउंड 03, 12 बोर एवं 315 बोर के जिंदा/चले हुए कारूतुस कुल 32 नग, 32 बोर के जिंदा कारूतुस 06 मय हथियार बनाने के उपकरण आदि अपराध क्रमांक 517/18 धारा 25 27 आम्र्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 518/18 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत जप्त किया गया था। घटना दिनांक से ही मौके से फरार आरोपी श्यामा पिता प्रेमा बांछडा उम्र 45 साल निवासी हाडीपिपल्या डेरा नं 01 को आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा के. एल. दांगी व उनकी टीम प्रआर दुर्गाशंकर तिवारी, आर. विजय गुनेरा, आर0 नरेन्द्र मालवीय , आर देवेन्द्रसिंह, आरक्षक नरेन्द्र नागदा, आरक्षक नकूल राव का महत्वपुर्ण योगदान रहा।