उपज से भरी पिकअप लूट का मामला आया सामने सिटी थाना क्षेत्र से लूटी पिकअप चंद घंटो बाद मिली बघाना क्षेत्र में जानिये क्या है पूरा मामला

Neemuch Headlines January 6, 2021, 8:38 am Technology

नीमच। मंगलवार की देर रात नीमच सिटी थाना क्षेत्र में एक और लूट की वारदात सामने आई। जिसके तहत ग्राम नैवड बाँछड़ा डेरों के समीप अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पहले उपज से भरे एक पिकअप वाहन को रोका। तथा बाद में चाकू से हमला बोलते हुए उपज से भरे पूरे वाहन को ही लूट ले जाने में सफल हो गए। घटना की जानकारी सिटी थाने तक पहुच गयी। इस बिच बदमाशों की टोली का एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। वहीं पुलिस द्वारा बाकी फरार बदमाशों की भी तलाश तेज कर दी गई। प्राप्त

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 9.15 के करीब उपज से भरा एक पिकअप वाहन कृषि उपज मंडी नीमच आ रहा था। इसी बीच नेवड़ बाँछडा डेरों के यहां पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात चार बाइक सवार बदमाशों ने पहले वाहन को रोका तथा बाद में पिकअप में सवार तीन लोगों पर चाकु से हमला बोल घायल कर दिया। जिसके बाद यह लूटेरे उपज से भरे वाहन को लूट कर भाग खड़े हुए। वहीं इस घटना में पिकअप सवार तीन लोगों शाहरुख निवासी शाहरूख निवासी बघाना. किसान श्यामलाल पिता देवीलाल धाकड़ निवासी ग्राम जावदा थाना रतनगढ़ एवं कृषि उपजमंडी के सिक्युरिटी गार्ड दिनेश पिता कन्हैयालाल गुर्जर निवासी गणेशपुरा में से दो लोगों को घायल कर दिया। बाद में तीनों पीड़ित जैसे तैसे सिटी थाने पहुंचे और अपने साथ घटित हुई वारदात को लेकर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने इन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए। बदमाश उपज से भरी पिकअप क्रमांक mp- 44-G-3172 को लेकर फरार हुए थे। वहीं दो बदमाश बाइक से भाग निकले थे। बाद में जैसे ही इस वारदात की सूचना जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा को लगी तो उन्होंने तुरंत ही इसे गम्भीरता से लिया और चारो तरफ नाकाबन्दी कर दी गयी

जहां बाद में लूटा गया पिकअप वाहन बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लेवड़ा के समीप पलटी खाया हुआ मिल गया। जिसे बाद में पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। लेकिन दोनों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गए।

बाइक चुराना पड़ा महंगा,एक बदमाश धराया तो दूसरा हुआ फरार, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई:-

जिनकारी के मुताबिक पिकअप लूट की वारदात को अंजाम देकर भागे बाइक पर सवार बदमाश जावद थाना क्षेत्र के ग्राम मोड़ी पहुँच गए। जहाँ इन्होंने वहां खड़ी एक बाइक को चुराने का प्रयास किया। तभी ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी और इनमें से एक बदमाश ग्रामीणों के हाथ लग गया। जिसकी पहले ग्रामीणों द्वारा अच्छी धुनाई की गई तथा बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी।जहां पुलिस पूछताछ में इसने पिकअप लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। वहीं इसने अपना नाम हस्तीमल बावरी निवासी ग्राम मलखा थाना निम्बाहेड़ा राजस्थान का होना बताया।

Related Post