नीमच। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के ऐसे प्रतिभागी जिनके द्वारा म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा-2019 उत्तीर्ण की है। वे सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना तहत पत्र आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण राकेशकुमार राठौर ने बताया, कि आवेदक अपने पास पोर्ट आकार के फोटो, आधार, वोटर कार्ड, बैंक खाते की पास बुक, म.प्र.मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा जारी प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र एवं परीक्षा परिणाम, जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छायां प्रतियों के साथ आवेदन कार्यालय जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग, कक्ष क्रमांक-57 कलेक्टोरेट नीमच में 15 जनवरी 2021 तक अनिवार्य रूप से जमा कराएं।