नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले एवं परिहवन करने वाले व्यक्तियों एवं बगैर लायसेंस स्प्रिट विक्रय करने वाले लोगो के विरूद्व अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच राकेश मोहन शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मूले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अवैध शराब बनाने वाले, विक्रय करने वाले एवं परिहवन करने वाले व्यक्तियों एवं बगैर लायसेंस स्प्रिट विक्रय करने वाले लोगो के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच सिटी टीम द्वारा आज दिनांक 04.01.2021 को मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए मालखेडा फंटा नीमच से एक इको कार नंबर आरजे 09 युए 6990 से कुल 25 पेटी अंग्रेजी शराब (224 लीटर) जप्ता की गई है । साथ ही उक्त वाहन में से आरोपी प्रमोद पिता कैलाशचंद चौधरी, उम्र 35 साल, निवासी मनासा कोर्ट के पिछे मनासा हाल मुकाम निम्बाहेडा, राजमल पिता बापुलाल रवात मीणा, उम्र 27 साल, निवासी ग्राम बसेडा, थाना छोटी सादडी राजस्थान को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपीयो के विरुद्व थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 09/2021 धारा 34(2) आबकरी अधिनियम का पंजिबद्व किया गया है। विवेचना के दौरान उक्त आरोपीयो से बारीकी से पुछताछ कर जप्त शराब के स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। जप्त शराब का मुल्य लगभग 01 लाख 65 हजार रूपये व जप्त वाहन का मुल्य लगभग 04 लाख रूपयें है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।