नीमच। नवागत जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश के दिशा निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं सिटी थाना प्रभारी एन.एस. ठाकुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते दिनों ग्राम पिपलिया नाथावत स्थित राम जानकी मंदिर पर हुई चोरी का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल कर ली। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी गई मश्रुका भी बरामद कर ली गई। जानकारी के मुताबिक विगत 26.12. 2020 की दरमियानी रात ग्राम पिपलिया नाथावत स्थित राम जानकी मंदिर को किसी अज्ञात बदमाश द्वारा निशाना बनाया जाकर वहां लगे पीतल के घंटे के साथ ही दानपात्र का ताला तोड़ उसमें रखी 4 हजार के करीबन की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। जिसे लेकर बाद में ग्राम पिपलिया नाथावत निवासी मनोहरसिंह पिता मांगूसिंह राजपूत द्वारा इसकी शिकायत सिटी थाने पर दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया। जहां बाद इस मामले की जांच कर रहे सउनि. नन्दसिंह चंद्रावत एवं पुलिस जवान नाहरसिंह राठौर अपने मजबूत मुखबीर तंत्र एवं अथक प्रयासों से एक संदिग्ध आशाराम उर्फ रमेश पिता मूलचंद गुर्जर 40 निवासी ग्राम मेलकी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की। जहां पकड़ाये आरोपी इस वारदात में अपना हाथ होने की बात स्वीकार ली। तत्पश्चात आरोपी की निशानदेही से चोरी किये गये घंटे के साथ ही चौदह सौ रूपयों की नगदी बरामद कर ली गई। बाद में आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया।
पहले भी बाइक चोरी में जा चुका जेल :-
जानकारी के अनुसार मंदिर चोरी के मामले में पुलिस के हाथ लगा आरोपी आशाराम उर्फ रमेश पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में जेल ही हवा खा चुका है।