Latest News

आयुष्मान योजना द्वारा नि:शुल्क हार्ट का ऑपरेशन हो जाने से स्वस्थ है अनु मेघवाल

Neemuch Headlines December 12, 2020, 6:23 pm Technology

नीमच। नीमच जिले में कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम से गांवो में विशेष शिविर लगाकर सीएससी के माध्यम से हितग्राहियों के आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत लोहारिया चुंडावत के सचिव उमेश व्यास द्वारा गांव के अनुसूचित जाति के हितग्राही बालचंद मेघवाल का गोल्डन कार्ड भी सीएससी के माध्यम से बनवाया गया। बालचंद की पुत्री अनु मेघवाल हृदय रोग से पीड़ित थी, जिसके उपचार के लिए वह परेशान था। आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बन जाने से अनु मेघवाल के हार्ट का नि:शुल्क ऑपरेशन भोपाल के एक चिकित्सालय में हो सका है, अब अनु पूरी तरह से स्वस्थ है। अनु के उपचार पर लगभग ₹335000 का खर्च आया, जो आयुष्मान योजना के तहत शासन द्वारा वहन किया गया। इस तरह आयुष्मान योजना अनु और उसके पिता बालचंद के लिए वरदान साबित हुई है।

Related Post