Latest News

आयुष्मान भारत योजना का मधुबाला को मिला लाभ

Neemuch Headlines December 10, 2020, 5:46 pm Technology

नीमच। जिले के लोगो को आयुष्मान भारत ,निरामयम मध्यप्रदेश, के तहत लगातार लाभ मिल रहा है| जिला चिकित्सालय नीमच सहित जिले के गोमाबाई नेत्रालय ओर गुप्ता नर्सिंग होम भी अब आयुष्मान भारत योजना में जुड़े हुए है| ग्राम दलपतपुरा निवासी 23 वर्षीय मधुबाला को एम्बुलेंस के माध्यम से डिलेवरी के लिए जिला चिकित्सालय नीमच में लाया गया तो चिकत्सको द्वारा जाँच करने पर पाया कि नोर्मल डिलेवरी किया जाना संभव नही है| महिला चिकित्सक डॉ प्रियंका जोशी द्वारा जाँच कर जिला चिकित्सालय नीमच में मधुबाला की सिजेरियन डिलेवरी करवाई गई |

आयुष्मान भारत योजना का कार्ड होने से 12 नवम्बर 2020 को मधुबाला कि सिजेरियन डिलेवरी ऑपरेशन सफलतापूर्वक की गई| मधुबाला ओर उनका शिशु स्वस्थ है मधुबाला के परिवार में 4 सदस्य है ओर मजदूरी का कार्य करते है| डिलेवरी से पूर्व परिजनों द्वारा निजी अस्पतालों में पता करने पर ऑपरेशन से डिलेवरी के 21 हजार रूपये मांगे गए थे, जबकि आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड होने से इनका जिला चिकित्सालय नीमच में पूरा इलाज निशुल्क किया गया| इस योजना का लाभ मिलने पर मधुबाला ओर उनके परिवार के लोग खुश है। उनका कहना है, कि आयुष्‍मान योजना का उनको काफी लाभ मिला है।

Related Post