नीमच। म.प्र.शासन की आत्मनिर्भर म.प्र.योजन्तान्तर्गत एमएसएमई एवं स्टार्टअप इकाईयों विभिन्न FinTech एवं P2P Platform पर Onboard करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उदयम श्रेणी के उदयाग, व्यापार या सेवा प्ररंभ करने के इच्छुक ऐसे बेरोजगार युवक, युवतियां जो धन या वित्त के अभाव में अपना उदयम प्रारम्भ नही कर पा रहे है। वे स्वंय का इन् Platfom पर रजिस्ट्रेशन कर बिना किसी सिक्यूरिटी के 10 लाख तक का ऋण इच्छुक निवेशकों से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए P2P Platform के माध्यम से Online ऋण प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उदयोग केन्द्र नीमच से सम्पर्क किया जा सकता है।