नीमच। जिले में एक जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में नाम जोडने का कार्य 25 नवम्बर 2020 से 24 दिसम्बर 2020 तक प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर किया जा रहा है। यदि किसी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से शेष है, तो वह 24 दिसम्बर 2020 तक संबंधित मतदान केन्द्र पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है।