नीमच। कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे ने गुरूवार को रेवली देवली में हायर सेकेण्ड्री स्कूल का निरीक्षण कर छात्राओं से अध्यापन कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होने प्राचार्य से चर्चा कर स्कूल मे पदस्थ स्टाफ, वर्तमान में शिक्षण की व्यवस्था, ऑनलाईन डीजी लेब के माध्यम से अध्यापन कार्य आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर राजे ने प्राचार्य को कक्षा दसवीं व 12 वी के विदयार्थियों की पढाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। इस मोके पर प्राचार्य सुश्री मीनाक्षी व्यास, प्रलय उपाध्याय भी उपस्थित थे। पूर्व सरपंच भंवरलाल कुमावत ने कलेक्टर से स्कूल की शेष बाउण्ड्रीवाल बनवाने व विदयार्थियों के लिए खेल मैदान की व्यवस्था करने की मांग की ।