नीमच। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है। ग्रामीण अंचलों में भी शिक्षा सुविधाओं का काफी विकास एंव विस्तार हुआ है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत रेवली देवली में आधुनिक लैब बनेगी। इससे विज्ञान के विध्दयार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी। यह बात क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने गुरूवार को नीमच जिले के शाउमावि रेवली देवली में 73 लाख 87 हजार रूपये की लागत से बनने वाली तीन लैब और दो अतिरिक्त कक्षों के भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक नीमच परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका-मेहरसिंह जाट, जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे, पवन पाटीदार महेन्द्र भटनागर, भूपेन्द्रसिंह भीमावत, दीपक नागदा, व अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा, कि जायका प्रोजेक्ट के माध्यम से नीमच जिले के हर एक गॉव को गांधी सागर का पानी उपलब्ध होगा। आत्मनिर्भर भारत येाजना के माध्यम से लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेगें। नये उदयोग स्थापित होगें। उन्होने कहा,कि रेवली देवली स्कूल में बाउण्ड्रीवाल है। स्कूल परिसर में फलदार पोधे लगाए जाए। गुप्ता ने ग्रामीणों का आव्हान किया कि वे खेती से आगे बढकर, छोटे-छोटे उदयोग लगाए। सरकार एमएसएमई सेक्टर में बहुत काम कर रही है। विधायक नीमच परिहार, कहा कि नीमच को मेडीकल कॉलेज की सौगात मिली है। मेडिकल कॉलेज भवन का कार्य भी जल्दी ही शुरू होगा। जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। उनहोने कहा कि नीमच से मनासा तक की अच्छी सडक बन गई है। अब जल्दी ही भाटखेडा से डूंगलावदा तक फोर लेन सडक का काम भी प्रारम्भ करने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक परिहार ने विधायक निधि से रेवली देवली के दिव्यांग कंवरलाल को मोटराईज्ड ट्रायसिकल के लिए 17 हजार रूपये देने और गॉव के बच्चों को क्रिकेट कीट के लिए स्वैच्छानुदान से राशि स्वीकृति की बात भी कही।
कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे ने कहा, कि रेवली देवली के विदयाथियों को आधुनिक लैब की सौगात मिली है। यह विज्ञान के विदयार्थियों के लिए काफी उपयेागी सिद्ध होगी। उन्होने स्कूल परिसर के विकास और शेष रही बाउण्ड्रीवाल के निर्माण की बात भी कही। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट व पवन पाटीदार ने भी सम्बोधित किया। प्रारम्भ में अतिथियों ने मॉ-सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया और पूजा-अर्चना कर तीन लैब भवन व दो अतिरिक्त कक्षों का भूमिपूजन किया। सरपंच सुरेशचन्द्र कुमावत ने साफा बांधकर अतिथियों का स्वागत किया। तदपश्चात प्राचार्य सुश्री मीनाक्षी व्यास, पीआईयू के दिलीप सिह गुथरिया, सुरेशसिंह शक्तावत, मानसिंह गुर्जर, श्याम नागदा व ग्रामीणों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र पाटीदार ने किया। छात्र नागेश नागदा ने कविता पाठ किया। इस मौके पर आदत्यमालू, श्रीमती वंदना खेण्डलवाल, श्रीमती किरणशर्मा, श्रीमती हेमलता धाकड क्षैत्र के सरपंचगण, जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।