Latest News

उद्यानिकी विभाग द्वारा रिर्सोस पर्सन नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

Neemuch Headlines December 3, 2020, 6:30 pm Technology

नीमच। म.प्र. शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग मंत्रालय वल्‍लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार आत्‍म निर्भर भारत अभियान के दिशा निर्देशानुसार जिला, क्षेत्रीय स्‍तर पर लाभार्थियों को हेण्‍ड होल्डिंग सहायता उपलब्‍ध कराने के लिये रिसोर्स पर्सन नियुक्‍त किया जाना है।

ख्‍याति प्राप्‍त राष्‍ट्रीय, अंतराष्‍ट्रीय विश्‍वविद्यालय संस्‍थान से खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा, डिग्री, खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योगोको प्रौद्योगिकी उन्‍नयन, नए उत्‍पादों के विकास, गुणवत्‍ता, आश्‍वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में परामर्शी सेवाएं प्रदान करने का 3 से 5 वर्ष का अनुभव रखने वाले आवेदको का आवेदन कर सकते है। यदि खाद्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योग्‍य व्‍यक्ति उपलब्‍ध न हो, तो खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग, बैंकिंग, डीपीआर तैयार करने और ट्रेनिंग में अनुभव रखने वाले व्‍यक्तियों को नियुक्‍त किया जा सकता है।

रिर्सोस पर्सन के कार्य:-

रिर्सोस पर्सन, एकल उद्योगो एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानकों, उद्योग आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्‍यक पंजीकरण एवं लाईसेंस प्राप्‍त करने में सहायता जैसी हैंड-होल्डिंग सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रत्‍येक लाभार्थी को उपलब्‍ध कराई गई सहायता के आधार पर रिर्सोस पर्सन का भुगतान, बैंक के ऋण की स्‍वीकृति के 20 हजार रूपये की दर से भुगतान किया जाएगा। 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्‍वीकृति के पश्‍चात किया जाएगा और शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग की जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्‍त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के इम्‍प्‍लीमैंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्‍चात किया जाएगा। आवेदक अपना आवेदन कार्यालय कलेक्‍टर नीमच में प्रस्‍तुत कर सकते है। विस्‍तृत जानकारी उप संचालक उद्यान जिला नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है।

Related Post