Latest News

शहीद जननायक श्री बिरसा मुंडा की जयंती पर समारोह संपन्न।

Neemuch Headlines November 15, 2020, 8:26 pm Technology

नीमच। प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 15 नवंबर को अमर शहीद जननायक श्री बिरसा मुंडा की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया गया।

नीमच विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, जिला पंचायत सीईओ आशीष सागवान, जिला पंचायत के सदस्य एवं आदिवासी नेता कारूलाल चौहान, धनसिंह कैथवास एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में शहीद जननायक श्री बिरसा मुंडा का पुण्य स्मरण किया गया और आज़ादी की लड़ाई में उनके योगदान का स्मरण किया गया ।

इस अवसर पर दिलीप सिंह परिहार ने मनासा रोड पर श्री शबरीधाम आश्रम पर विकास कार्यों के लिए अपनी विधायक निधि से ढाई लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की ।

उन्होंने जिला मुख्यालय नीमच पर आदिवासी छात्रावास के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने की बात भी कही , विधायक परिहार ने कहा कि शबरी धाम आश्रम की जमीन पर अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है इस अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अमर शहीद श्री बिरसा मुंडा जी ने समाज को एकजुट कर अंग्रेजो के खिलाफ आवाज बुलंद की थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी समाज सामाजिक कुरीतियों का त्याग कर विकास की मुख्यधारा से जुड़े उन्होंने कहा कि यह समाज काफी मेहनती है समाज के लोग और महिलाएं काफी मेहनत करती हैं यदि समाज के लोग सामाजिक कुरीतियों का त्याग कर दें तो यह समाज अग्रणी समाज होगा।

कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने कहा कि बिरसा मुंडा जी ने शोषण और अत्याचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ी आदिवासी समाज अपने आप को सशक्त बनाएं ,समाज की महिलाएं स्व सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक गतिविधियां संचालित कर आत्मनिर्भर बने समाज के बच्चों कोशिक्षा प्रदान करें और मुख्यधारा से जुड़े बच्चों को पढ़ाएं। कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर छात्रावासों में आदिवासी समाज के बच्चे निवास नहीं करते हैं उन्हें छात्रावासों में भर्ती करवाए और छात्रावासों में ही रहने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य कारूलाल चौहान, कालूराम खराड़ी, रतन लाल मालावत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश कदम ने किया तथा अंत में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण राकेश कुमार राठौर ने आभार माना। प्रारंभ में अतिथियों ने जननायक शहीद श्री बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीएम एस एल शाक्य विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं आदिवासी समाज के प्रतिनिधि एवं महिलाएं उपस्थित थी।

Related Post