Latest News

देहपुर के ग्रामीण ने की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत, मामला गांव से 1 कि. मी.दूर बनाए जा रहे शौचालय का

निर्मल मूंदड़ा November 12, 2020, 10:27 pm Technology

 रतनगढ। जहां एक तरफ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चलाकर घर-घर शौचालय बनवाकर स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं एवं उन्हीं का अनुसरण करते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के द्वारा भी स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वही आज भी कुछ अधिकारी कर्मचारी एवं सरपंच सचिव मोदी जी के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने में कोई कौर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत देहपुर में सामने आया है जिसमें ग्राम के जागरूक नागरिक नेमीचंद चारण के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की गई है। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरुषों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक सुलभ शौचालय स्वीकृत किए हैं जिसमें लगभग 6 शोचालय एवं मुत्रालय भी साथ मे बनाए जाएगे। ग्राम देहपुर के नेमीचंद चारण ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए बताया कि जावद विकासखंड की सिंगोली तहसील की ग्राम पंचायत देहपुर के सरपंच एवं सचिव के द्वारा अपनी मनमानी करते हुए जो ग्रामीण महिला पुरुषों के लिए सुलभ शौचालय कांप्लेक्स आया है उसे गांव मे नही बनाते हुए देहपुर गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर हनुमान जी के मंदिर के यहां बनवाया जा रहा है जबकि आज भी गांव में आधे से अधिक ग्रामीणों के घरों मे शौचालय नहीं है और गांव की माता बहिनो को मजबूरन जंगल में शौच करने जाना पड़ता है एसे मे ग्राम पंचायत के द्वारा गांव से इतनी दूर बनाए गए जा रहे सार्वजनिक शौचालय से ग्रामीणों को कोई लाभ नही मिलेगा एवं शासकिय धन का पूरी तरह से दुरूपयोग होगा। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर महोदय से मांग कि है कि गांव के भीतर ही सुलभ शौचालय काम्पलेक्स का निर्माण करवाया जाए।

Related Post