Latest News

सिंगोली तहसील मुख्यालय पर अन्तर्राज्यीय कबड्डी टूर्नामेंट संपन्न

Neemuch Headlines November 10, 2020, 10:38 pm Technology

कड़े मुकाबले में बीच राजस्थान ने जीती कबड्डी चैंपियनशिप ट्राफी

सिंगोली। तहसील मुख्यालय पर बीते दो दिनों से चल रहे अन्तर्राज्यीय कबड्डी टूर्नामेंट का गत रात्रि समापन हो गया।

केसरी कबड्डी चैम्पियनशिप ट्रॉफी के लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान की कुल 15 टीमों ने भाग लिया था। इस दौरान नियमो का कड़ाई से पालन कराया गया।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राजस्थान की काटबड़ा और मध्यप्रदेश की सिंगोली टीम के बीच रहा। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में काटबड़ा ने सिंगोली को हराकर केसरी चैंपियन शीप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

सिंगोली स्थित बजरंग व्यायाम शाला में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में सिंगोली सहित नीमच, रावतभाटा, काटबड़ा, मड़ावदा, टाकरदा, भगवतपुरा और शहनातलाई सहित कुल 15 टीमो ने भाग लिया था।

सेमीफाइल में विजेता रही काटबड़ा और सिंगोली के बीच फाइनल मुकाबले में काटबड़ा ने सिंगोली को मात देते हुए ट्राफी पर कब्जा जमा लिया समापन के अवसर पर बजरंग व्यायाम शाला के संचालक ओंकार लाल शर्मा,गर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक सोनी विक्रम भाजपा नगर अध्यक्ष निशांत जोशी,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता, पूर्व पार्षद प्रशांत मलिक,उज्ज्वल भारत अभियान तहसील महामंत्री महेंद्र सिंह राठौड,मांगीलाल नागर आदि अतिथिययो द्वारा विजेता टीम को 4100 रुपये और उप विजेता को 1100 रुपये नगद राशि ओर शील्ड प्रदान की गयी। बेस्ट रेडर रिंकू काटबडा व बेस्ट केचर रवि काटबडा रहे इससे पूर्व सभी अतिथिययो का केसरी क्लब द्वारा स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान राजेंद्र जोशी, सुधीर शर्मा, और भारती पांडे ने रेफरी, गिरधारी लाल और ओंकार लाल धाकड़ ने स्कोरर और जावेद खान ने कमेंटेटर की भूमिका अदा की कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया आभार केसरी क्लब के कप्तान दिलीप शर्मा(बबलू)ने माना।

Related Post