Latest News

अमानत हड़प कर बना दिया बिजली चोरी का झूठा प्रकरण, जालसाजी से परेशान किसान ने की एसपी से शिकायत

Neemuch Headlines November 9, 2020, 8:59 pm Technology

सिंचाई के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन का मामला पंहुचा पुलिस अधिकारियो तक

नीमच। किसान द्वारा अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए दी गई अमानत राशि लाइनमैन ने हड़प ली और बिजली चोरी का झूठा प्रकरण बनवा दिया। इस मामले की एक शिकायत परेशान किसान ने पुलिस अधीक्षक नीमच से की है। पुलिस अधीक्षक नीमच को दिए आवेदन में ग्राम सावन निवासी किसान फकीरचंद पिता लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने बताया है कि 17 अक्टूबर को उसने लाइनमैन परमानंद को अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए ₹5000 दिए थे। उसी दिन लाइनमैन द्वारा ₹5000 की अतिरिक्त मांग की गई। वह राशि भी प्राइवेट कर्मचारी राजेंद्र शर्मा की मार्फत दे दी गई। इस तरह ₹10000 दिए जाने के बाद राजेंद्र शर्मा द्वारा उसे आश्वस्त किया गया कि तुम्हारा विद्युत कनेक्शन हो गया है। किसान द्वारा इस बात की मोबाइल पर कॉल रिकॉर्डिंग भी की गई। रसीद नहीं दिए जाने पर किसान फकीरचंद पाटीदार ने डिविजनल इंजीनियर विद्युत वितरण कंपनी नीमच से 30 अक्टूबर को एक शिकायत की गई। इसके बाद 4 नवंबर को अधीक्षण यंत्री को इस मामले की रिकॉर्डिंग सीडी के साथ दूसरी बार शिकायत की गई। शिकायत से बौखलाए लाइनमैन परमानंद ने 4 नवंबर को ही बिजली चोरी और शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण बनवा दिया। षडयंत्र पूर्वक नीमच सिटी पुलिस थाना में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट भी कर दी गई।

किसान ने कहा कि उसने कनेक्शन के लिए लाइनमैन को रुपए दिए थे लेकिन लाइनमैन ने रुपए हड़प कर लिए। पाटीदार ने मांग की है कि मामले की तकनीकी जांच करने के बाद आरोपी लाइनमैन परमानंद एवं प्राइवेट कर्मचारी राजेंद्र के खिलाफ अमानत में खयानत करने और षडयंत्र पूर्वक झूठी रिपोर्ट करने का प्रकरण दर्ज किया जाए।

Related Post