कलेक्टर राजे ने ली प्याज विक्रेताओ की बैठक, दिए निर्देश तय सीमा से अधिक प्‍याज का भण्‍डारण ना करें

Neemuch Headlines November 9, 2020, 8:54 pm Technology

नीमच। जिले के थोक प्‍याज खरीददार एवं विक्रेता, शासन द्वारा निर्धारित 250 क्विंटल की तय स्‍टॉक सीमा से अधिक का भण्‍डारण ना करें।अपने संस्‍थान पर प्‍याज के स्‍टॉक व दर का बोर्ड अवश्‍य लगाये तथा मण्‍डी सचिव व जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्रदान करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में प्‍याज व्‍यापारियों की बैठक में दिए। बैठक में एडीएम श्री सुनील राज नायर, डीएसओ श्री आर.सी.जांगडे, मण्‍डी सचिव श्री सतीश पटेल व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री राजे ने कहा कि प्‍याज व्‍यापारी दैनिक स्‍टॉक पंजी संधारित करें और एक साथ में 250 क्विंटल से अधिक का भण्‍डारण नहीं करे। फुटकर व्‍यापारी 20 क्विंटल से अधिक स्‍टॉक नही रख सकेंगे। कलेक्‍टर ने मण्‍डी सचिव व जिला आपूर्ति अधिकारी को प्‍याज व्‍यापारियों के स्‍टॉक पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। ________________________

*दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के प्रस्‍फोटन से होने वाले

ध्‍वनि प्रदूषण नियंत्रण के मानक निर्धारित

नीमच 9 सितम्‍बर 2020, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना जी.ए.आर. 682 (ई) दिनांक 05.10.1999 में पटाखों के प्रस्‍फोटन से होने वाले शोर मानक निर्धारित किये गये है। प्रस्‍फोटन के बिन्‍दु से 4 मीटर की दूरी पर 125 db(AI) अथवा 145 db(c) pk से अधिक ध्‍वनि स्‍तर जनक पटाखों का विनिर्माण विक्रय उपयोग करना वर्जित है। लडी (जुडे हुए पटाखों) गठित करने वाले अलग-अलग पटाखों के लिये ऊपर वर्णित सीमा 5 log 10 (N) db तक कम किया जा सकेगा, जहां एन= एक साथ जुडे हुए पटाखों संख्‍या। रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ध्‍वनि कारक पटाखों को चलाया जाना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। सभी संबंधित अधिकारियों को उक्‍त आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। __________ _______

*नीमच मंडी में 11 से 16 नवम्‍बर तक अवकाश रहेगा

नीमच 9 सितम्‍बर 2020, कृषि उपज मंडी सचिव नीमच ने बताया, कि व्‍यापारी संघ नीमच द्वारा पत्र 7 नवम्‍बर 2020 से दी गई सूचना अनुसार 12 नवम्‍बर 2020 गुरूवार को धनतेरस पर्व, 13 नवम्‍बर 2020 शुक्रवार को रूप चौदस पर्व,

14 नवम्‍बर 2020 शनिवार को दीपावली पर्व एवं

15 नवम्‍बर 2020 रविवार को गोर्वधन पर्व एवं

16 नवम्‍बर 2020 सोमवार को भाईदुज पर्व होने के कारण मंडी प्रांगण में निलाम कार्य(घोष विक्रय) बंद रहेगा। अत:किसान बंधुओं से अनुरोध है, कि वे 11 से 16 नवम्‍बर 2020 तक अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए नीमच मंडी प्रांगण में नहीं लावें।

Related Post