Latest News

गो सेवा के लिए आगे आया रोटरी परिवार, गोशाला में दिया पचास हजार रुपये का अनुदान

Neemuch Headlines November 9, 2020, 4:43 am Technology

नीमच। मानव सेवा को समर्पित रोटरी क्लब नीमच कई वर्षो से निस्वार्थ भाव से जनहित कार्यो को कर रही है। आज विभिन्न वर्गों के कई आमजन इस संस्था से जुड़कर आये दिन सामजिक कार्यो को करते हुए युवा वर्ग में सेवा की भावना जगा रहे है। रोटरी परिवार ने कोरोना काल में भी नीमच जिले में सेकड़ो परिवारो की मदद की। हाल ही में रोटरी परिवार ने रामपुरा तहसील के ग्राम हतुनिया स्थित केशरियानाथ मानसरोवर गौ-शाला का निरीक्षण किया था इस दौरान गौ-माता के सेवाहितार्थ पचास हजार रुपये की राशि का चेक गौ-शाला के प्रबंधक मदनलाल ओझा को प्रदान किया। उक्त रुपया गौ-शाला के निर्माण व अन्य कार्य में लिया जाएगा। गोशाला प्रबंधक ने रोटरी परिवार नीमच का आभार माना। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष सतीश तोतला, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जागेटिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश अजमेरा, सुशील जाधव, समाजसेवी ओम तेल वाले सहित अन्य ग्रामीण व साथी उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट विजय जोशी ने दी।

Related Post