कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच। जिले के सभी राजस्व अधिकारी आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज 6 माह या इससे अधिक अवधि के लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन व अन्य राजस्व प्रकरणों को पहली प्राथमिकता के साथ तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें।
यह निर्देश कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील राज नायर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा करोढिया, श्री पी एल देवड़ा तीनों एसडीएम सभी तहसीलदार नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने राजस्व की विभिन्न मदों में राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों को वसूली शिविर लगाकर बकाया वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने वेब जीआईएस, डा
टा परिमार्जन, सर्वे खसरा परिमार्जन का कार्य भी पूर्ण करने ,आदेशों का अनुपालन करवाने, कृषि भूमि भू राजस्व का भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पोर्टल पर लंबित हितग्राहियों के प्रकरणों का निपटारा एवं त्रुटियों में सुधार करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि उपखंड स्तर पर पटवारियों की बैठक आयोजित कर उनसे उक्त कार्य इसी सप्ताह पूर्ण कराया जाए ताकि शेष किसानों को राशि का भुगतान हो सके।
कलेक्टर ने सिविल न्यायालयों में राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों में शासन का पक्ष प्रमुखता से रखने तथा समय पर जवाब दावा पेश करने के निर्देश भी दिए।