Latest News

नगरीय निकायों के लिए निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्‍त

रमेशचंद्र राठौर November 6, 2020, 8:11 pm Technology

 नीमच। कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी (स्‍थानीय निर्वाचन) जितेन्‍द्रसिंह राजे द्वारा म.प्र.नगरपालिका निर्वाचन-1994 के तहत नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए रिटर्निग ऑफीसर नियुक्‍त किए गए है!

नगरपालिका नीमच के वार्ड नम्‍बर एक से 10 तक के लिए अपर कलेक्‍टर नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्‍त किया गया है। वे न्‍यायालय कलेक्‍टर नीमच में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगें।

नीमच नगरपालिका के वार्ड नम्बर 11 से 20 तक के लिए मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला निर्वाचन नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्‍त किया है। वे न्‍यायालय अपर कलेक्‍टर नीमच में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। वार्ड नम्‍बर 21 से 30 के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्‍त किया गया है। वे न्‍यायालय अनुविभागीय अधिकारी नीमच में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। वार्ड नम्‍बर 31 से 40 के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्‍त किया गया है। वे न्‍यायालय तहसीलदार नीमच में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नगरपालिका नीमच के लिए रिटर्निग आफीसर कलेक्‍टर नीमच है।

नगर परिषद जीरन के सभी वार्डो के लिए प्रभारी तहसीलदार जीरन रिटर्निग आफीसर एवं नायब तहसीलदार जीरन सहायक रिटर्निग आफीसर रहेगें। वे न्‍यायालय तहीलदार जीरन में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगें।

नगरपरिषद जावद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व नीमच को रिटर्निग आफीसर एवं अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्‍त किए गए है। वे न्‍यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगें।

नगरपरिषद डीकेन के लिए संयुक्‍त कलेक्‍टर कक्ष क्रमांक 11 नीमच रिटर्निग आफीसर एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जावद सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्‍त किए गए है। वे

नगरपरिषद हाल डीकेन में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नगर परिषद नयागॉव के लिए डिप्‍टी कलेक्‍टर कक्ष क्रमांक-9 जिला नीमच को रिटर्निग आफीसर एवं नायब तहसीलदार नीमच शहरी, को सहायक रिटर्निग आफीसर निुयक्‍त किया गया है। वे प्राचार्य कक्ष शामावि नयागॉव में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगें।

नगर परिषद अठाना के लिए तहसीलदार जावद को रिटर्निग आफीसर एवं जनपद सीईओ मनासा को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्‍त किया गया है। वे नगर परिषद कार्यालय अठाना में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें।

नगर परिषद सरवानिया महाराज के लिए तहसीलदार नीमच को रिटर्निग आफीसर एवं नायब तहसीलदार नीमच को ग्रामीण के सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्‍त किया गया है। वे प्राचार्य कक्ष हाई स्‍कूल सरवानिया महाराज में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगें।

नगरपरिषद रतनगढ के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच को रिटर्निग आफीसर व नायब तहसीलदार सहायक रिटर्निग आफीसर बनाया गया है। वे न्‍यायालय नायब तहसीलदार रतनगढ में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें।नगरपरिषद सिंगोली के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण नीमच को रिटर्निग आफीसर एवं नायब तहसीलदार सिगोंली को सहायक रिटर्निग आफीसर बनाया गया है।वे न्‍यायालय तहसीलदार सिगोली में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगे।नगर परिषद मनासा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा को रिटर्निग आफीसर एवं नायब तहसीलदार मनासा को सहायक निटर्निग आफीसर बनाया गया है। वे न्‍यायालय तहसीलदार मनासा में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगें। नगरपरिषद रामपुरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी कृषि जिला नीमच को रिटर्निग आफीसर एवं नायब तहसीलदार रामपुरा को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्‍त किया गया है।वे न्‍यायालय तहसीलदार रामपुरा में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगें।

नगर परिषद कुकडेश्‍वर के लिए अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई विभाग जावद को रिटर्निग आफीसर एवं नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वर को सहायक रिटर्निग आफीसर बनाया गया है वे न्‍यायालय नायब तहसीलदार कुकडेश्‍वर में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त करेगें।

Related Post