Latest News

मोबाईल टावर से होने वाली गंभीर बीमारियो की वजह से लगने वाले टावर का विरोध कर मोहल्ले वासियो ने दिया नगर परिषद में ज्ञापन

फिरोज गौरी November 6, 2020, 8:06 pm Technology

रामपुरा। नगर के शेखपुरा मोहल्ले में मुबारिक मंसूरी के घर पर लग रहे मोबाइल टावर का कड़ा विरोध हो रहा है। क्योंकि मोबाइल टावर से केन्सर जैसी गंभीर बीमारिया जन्म लेती है। ऐसे में मोहल्ले में कई बुजुर्ग है जो बीमारियो से गुजर रहे है। ऐसे में छोटे बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पडेगा। इन्ही सब बातो को लेकर शेखपुरा मोहल्ले के रहवासियों द्वारा आज नगर परिषद में आपत्ति दर्ज करवाते हुए CMO को ज्ञापन सोपा। वही दूसरी तरफ मदरसा गुलशने हुसैनी स्कूल से भी अप्पति दर्ज हुई है, साथ ही तीसरी तरफ बात करे तो अंजमन इस्लाम जमात द्वारा भी आपत्ति दर्ज करवाई गई है कि टावर रहवासी क्षेत्र में नही लगाया जाए। जहां टावर लगने की तैयारी चल रही है उसके करीब स्कूल भी है और मदरसा भी उसके अलावा चारों ओर रहवासियों के आशियाने भी है। ऐसे में टावर से निकलने वाली हानिकारक किरणे युवा पीढ़ी को भारी नुकसान पहुचायेगी।

Related Post