मजबूत होकर वापसी करेगी टीम चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी

Neemuch Headlines November 3, 2020, 7:51 am Technology

अबु धाबी। किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हराने और आईपीएल के इस टूर्नामेंट से विदाई लेने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आईपीएल 2021 को कुछ ही महीने रह गये हैं और उनकी टीम मजबूत होकर वापसी करेगी।

चेन्नई ने कल गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड की नाबाद 62 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर आईपीएल-13 से विजयी विदाई ली और पंजाब को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। धोनी ने टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली और साथ ही यह संकेत भी दे दिया कि वह अगले साल भी आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलेंगे। चेन्नई ने प्लेऑफ की होड़ से बाहर होने के बाद लगातार तीन जीत हासिल की है। धोनी ने मैच के बाद कहा, यह टूर्नामेंट हमारे लिये मुश्किल रहा। मुझे नहीं लगता कि हमनें अपनी पूरी क्षमता के साथ खेला। हमने टूर्नामेंट के दौरान कई जगहों पर बहुत सारी गलतियां की। पिछले चार मैचों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। अगर आप बहुत ज्यादा पीछे छूट जाते हैं तो फिर अच्छा प्रदर्शन मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में सभी का योगदान महत्व रखता है। हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला उस पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा, 6-7 मैच बहुत कठिन रहे। आप उस तरह के ड्रेसिंग रूम में नहीं रहना चाहते हैं जहां खिलाड़ी वास्तव में क्रिकेट का आनंद नहीं लेते। आप नये फॉर्मूले साथ खेलना चाहते हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल अगर खुशनुमा नहीं रहता तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है। हमें थोड़ा बदलने और आगे के प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है।

Related Post