Latest News

भारत ने न्यूजीलैंड को 341 रनों का दिया लक्ष्य, प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक, जेमिमा रॉड्रिग्ज ने खेली 76 रनो की पारी

Neemuch headlines October 23, 2025, 8:22 pm Technology

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब तक भारत के लिए बेहद शानदार रहा है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का निर्णय लिया, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 341 रनों का टारगेट दिया। बारिश के चलते मैच 49 ओवर का कर दिया गया था। भारत की ओर से प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने शतक जमाए, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 76 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला प्वाइंट्स टेबल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। वहीं, अगर न्यूजीलैंड यह मुकाबला जीत जाती है तो वे सेमीफाइनल के एक कदम करीब पहुंच जाएंगी। भारत ने न्यूजीलैंड को 341 रनों का दिया लक्ष्य, प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक, जेमिमा रॉड्रिग्ज ने खेली 76 रनो की पारी प्रतिका रावल ने 134 गेंदों पर 122 रन बनाएं भारत की पारी पर नजर डालें तो प्रतिका रावल ने बेहद शानदार खेल दिखाया। प्रतिका रावल ने 134 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और दो शानदार छक्के लगाए। वहीं स्मृति मंधाना ने 109 रनों की पारी खेली और 95 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 212 रनों की बड़ी साझेदारी की। इस दौरान प्रतिका रावल ने वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, प्रतिका रावल विमेंस वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। यह काम उन्होंने मात्र 23 मैचों में कर दिया, और इस मामले में उन्होंने लिंडसे रिलर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। IND vs AUS दूसरे वनडे में भी कोहली जीरो पर आउट, रोहित ने की शानदार वापसी, श्रेयस अय्यर ने भी जड़ा अर्धशतक भारत ने वर्ल्ड कप 2025 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया भारत की ओर से जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 76 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 55 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन 50 ओवरों में 341 रन बनाने होंगे। भारत ने वर्ल्ड कप 2025 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 330 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम इस मुकाबले की जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। यह मुकाबला नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, श्री चरणी। न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमीलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इजाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मेयर, ईडन कार्सन, ली ताहुहू।

Related Post