नीमच! जिले में कोविड 19 अनुकूल व्यवहार सघन अभियान 7 अक्तूबर से प्रारंभ हुआ है, जो 30 नवंबर 2020 तक चलाया जा रहा है| जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में विभागीय अधिकारियो,कर्मचारियों को कोविड अनुकूल व्यवहार करने की शपथ दिलाई जा रही है| इसी क्रम में जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी के एल बामनिया की उपस्थिति में सभी बच्चो ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए,मास्क पहन कर कोविड अनुकूल व्यवहार करने की शपथ ली| मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय के निर्देशन में स्वास्थ्य के मिडिया प्रभारी रामलाल सिसोदिया ने स्कूली बच्चो को कोविड से बचाव एवं शासन की गाइडलाइन अनुसार कोरोना संक्रमण के दोरान रखी जाने वाली सावधानियो के बारे में बताया| इस अवसर पर अध्यापक अरविन्द शर्मा,महेश शर्मा ,कल्पना शर्मा, सीमा बैरागी, हेमंत छापरवाल, घनश्याम शर्मा एवं बड़ी संख्या में स्कूली छत्र छात्राये उपस्थित थी! कोरोना संक्रमण रोकने संबंधी अनुकूल व्यवहार इस प्रकार है:– दूर से अभिवादन करें, हाथ न मिलाये, आपस में दो गज की दुरी अवश्य रखें| घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहने,बार-बार अपनी नाक,आंख,मुंह को छूने से बचे! श्वसन सम्बन्धी शिष्टाचार का पालन करें| सार्वजानिक स्थानों पर न थूंके, तम्बाकू, गुटखा, खैनी आदि खाकर इधर उधर न थूंके|अनावश्य यात्रा से बचें, कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव न करें| अफवाहों पर ध्यान न दें सोशल मिडिया पर अपुष्ट जानकारी न प्रसारित करें| सूचना के भरोसे मंद स्त्रोत से ही जानकारी लें |