Latest News

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 82 रनों से हरा दिया. बैंगलोर के लिए डिविलियर्स ने अर्धशतक जमाया.

Neemuch Headlines October 13, 2020, 5:53 am Technology

IPL 2020 RCB vs KKR:-

आईपीएल 2020 का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने कोलकाता के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा. 195 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना पाई. बैंगलोर ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया. बैंगलोर ने डिविलियर्स के नाबाद 73 रनों के दम पर 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही 23 रनों के स्कोर पर टॉम बैंटन मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. शुभमन गिल 34, नितीश राणा 09, इयोन मोर्गन 08, दिनेश कार्तिक 01, आंद्रे रसेल 16, राहुल त्रिपाठी 16, पैट कमिंस 01 रन, कमलेश नागरकोटी 04 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बैंगलोर के सभी गेंदबाजों ने चटकाए विकेट:-

क्रिस मॉरिस और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किये. नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और इसुरु उडाना को 1-1 सफलता मिली.

डिविलियर्स ने जड़ा अर्धशतक:-

बैंगलोर के लिए डिविलियर्स ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे और विराट कोहली ने नाबाद 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 37, फिंच ने 32 रनों का योगदान दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट झटका.

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन:-

राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), टॉम बैंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन:-

देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

Related Post