Latest News

बच्चों की उच्च शिक्षा से ही समाजोत्थान संभव-श्री सिसौदिया

निर्मल मुंदड़ा September 17, 2020, 10:00 pm Technology

जाट मे सैन समाज मंदिर समिति की बैठक संपन्न

जाट। सैन समाज मंदिर समिति (यशनगर) जाट के तत्वावधान मे चमत्कारी धार्मिक स्थल सांगारानी माताजी मे कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सेन समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे प्रमुख रुप से भरत सिसोदिया युवा जिलाध्यक्ष सैन समाज नीमच,वरिष्ठ पदाधिकारी देवीलाल सैन पालछा, एवं चर्तुभुज सेन अध्यक्ष अष्ट महाचोखला ग्रामीण बेगु, श्यामलाल पाडावास जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति चित्तोडगढ़, रामेश्वरलाल सैन ताल, कमलेश सेन छोटी बिजोलिया, संजय सेन बिजोलिया, मदनलाल सेन तहसील अध्यक्ष सेन समाज सिंगोली, घनश्याम सेन तहसील उपाध्यक्ष सेन समाज जावद के विशेष मार्गदर्शन एवं आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई।

दीप प्रज्वलन कर किया बैठक का शुभारंभ:-

सर्वप्रथम सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं मंदिर विकास समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र भाटी ने श्री सेन जी महाराज की पुजा अर्चना कर दिप प्रज्वलित किया तत्पश्चात सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं आगंतुकों का घनश्याम सैन कुतली द्वारा कुमकुम तिलक से स्वागत किया गया। एवं मंदिर विकास एवं व्यवस्था संबंधी कार्यों, एवं भविष्य में होने वाले आयोजन की रूपरेखा, मंदिर व्यवस्था समिति में जाट परगने के साथ ही विजयपुर व रतनगढ़ परगने को भी शामिल करने का आग्रह किया। उपस्थित पंचों ने प्रतिवर्ष प्रति परिवार मंदिर की व्यवस्था हेतुं भेंट करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।

बैठक मे प्रतिवर्षानुसार क्रमशः शरद पूर्णिमा महोत्सव के बारे मे चर्चा की गई।सर्वानुमति से शासन की गाईड लाईन के तहत आयोजन से 10 दिवस पूर्व एक बैठक करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक मे मंदिर निर्माण/ बरामदा निर्माण/अन्य बकाया राशि शिघ्र जमां कराने, मंदिर समिति के स्थाई सदस्यों मे वृद्धी करने एवं कोरोना महामारी के दौरान समाज की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के बारे मे विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष भरत सिसोदिया ने अपने उद्बोधन के दौरान समाज उत्थान के लिए बच्चों की उच्च शिक्षा पर जोर दिया साथ ही प्रशासनिक एवं राजनीतिक पदों पर सेन समाज बंधुओं को पहुंचाने का प्रयास करने का आग्रह किया। श्याम पाडावास एवं कमलेश सेन ने अपने सम्बोधन के दौरान सैन बन्धुओ को आपसी मनमुटाव भुलाकर समाज हित मे संगठीत होकर समाज के लोगो को प्रोत्साहित कर आगे बढाकर उन्नति की नई दिशा मे समाज को बढाने का आह्वान किया। मंदिर समिति को स्थाई फंड व्यवस्था हेतु एक नई शुरूवात की गई। बैठक के समापन के पूर्व विगत 6 माह में दिवंगत हुए समाज जनों को सामुहिक रुप से 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। बैठक का संचालन भरत कुमार सेन अध्यक्ष मंदिर उत्सव समिति एवं आभार भेरूलाल सेन उपाध्यक्ष मंदिर उत्सव समिति द्वारा माना गया।

बैठक मे जाट, रतनगढ़, जावदा, बिजयपुर, बेगु, काकरिया तलाई, बिजोलिया,एवं राजस्थान के वरिष्ठजनो ने भाग लिया।

Related Post