मनासा। शासकीय प्राथमिक विद्यालय, भाटखेड़ी नीमच‑मनासा, में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्दियों की ठिठुरती ठंड में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गरम कपड़े और थोड़ी मिठास प्रदान करके उनकी पढ़ाई‑लेखाई में उत्साह बढ़ाना, तथा शिक्षा के प्रति उनके आत्म‑विश्वास को मजबूत करना आयोजन का मुख्य कारण गरीब वर्ग के बच्चों को ऊनी वस्त्र स्वेटर एवं टॉफी वितरण करना करीब 40 छात्र‑छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से सिलवाए गए ऊनी स्वेटर सौंपे गये हर बच्चे को एक‑एक पैकेट टॉफी भी दी गई, जिससे उनका मनोबल बढ़ गया।
स्वेटर पहनते ही बच्चों की आँखों में चमक देख कर सभी का दिल खुश हो गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी - एक एक करके बच्चों ने *गीत* प्रस्तुत किए , जिसमें स्थानीय लोकगीतों की धुनें गूँज उठीं।- प्रस्तुति के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा लगने लगा कार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं सहयोगी श्रीमती सोनाली बिरला ने निःशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा है। जिसके बारे में बताया व बच्चों को पढ़ाई के टिप्स भी दिए। साधना बिरला, सरोज दाढ़, बलराम बिरला ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में दिन‑रात मेहनत की।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक‑गण: निर्मला खजुरिया, अन्नपूर्णा पंचारिया, सुनीता गुलाटी, प्रीति कुंवर, परमानंद सालवी, ममता कुशवाहा उपस्थित रहे। शिक्षकों का आभार- विद्यालय के सभी शिक्षकों ने ट्रस्ट के इस सहयोग के लिए हृदय‑पूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा व्यक्त की और कहा कि इस तरह के कदम बच्चों के जीवन में नई ऊर्जा भरते हैं। उषांकर चैरिटेबल एण्ड एज्युकेशनल ट्रस्ट की टीम का विशेष आभार, जिनकी अथक ऊर्जा और समर्पण से यह कार्यक्रम सफल रहा। साथ ही, इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं, व स्थानीय मीडिया को भी दिल से धन्यवाद दिया।