सेना भर्ती द्वारा द्वितीय चरण का अंतिम परिणाम घोषित।

Neemuch headlines December 14, 2025, 7:17 pm Technology

भोपाल। सेना भर्ती कार्यालय,भोपाल ने 22 से 30 अगस्त 2025 तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विदिशा (मध्य प्रदेश) में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समेन (10) और अग्निवीर ट्रेड्समेन (8th) की भर्ती रैली आयोजन किया था। द्वितीय चरण का अंतिम परिणाम 14 दिसंबर 2025 को www.joinindianarmy.nic.in पर सार्वजनिक तौर पर अपलोड कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वितीय चरण के सफल अभ्यर्थियों को बधाई देता है ।

उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट से परिणाम देख सकते है। सभी सफल अभ्यर्थियों को सूचना दी जाती है कि वे सभी मूल दस्तावेज और प्रवेश पत्र के साथ 17 दिसंबर 2025 को प्रातः 08 बजे सेना भर्ती कार्यालय,भोपाल में उपस्थित हो। भारतीय सेना सफल उम्मीदवारों को शुभकामनांए देती है।

Related Post