नीमच । ग्राम पंचायत झांतला में रविवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय थडोद द्बारा निशुल्क सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में डॉ .आर.पी.वर्मा ने बी पी एवं शुगर की जांच की गई। शिविर में आमवात/संधिवात प्रतिश्याय कास श्वास ज्वर शिरशूल रक्ताल्पता प्रदर अर्श अग्नि मांध अध्यमान प्रवाहिका अतिसार मधुमेह दाद दंतरोग चर्म रोग आदि के 120 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियों का वितरण किया । शिविर में डॉ .आर.पी.वर्मा डॉ .प्राणिता नामदेव श्रीमती सुधा भदौरिया श्रीमती संजू भदौरिया एवं भंवरलाल खराड़ी ने सेवाएं दी ।