ब्रेकिंग न्यूज़- टेंपो अनियंत्रित होकर खेत में पलटी खाया ड्राइवर सहित एक अन्य घायल, चौकी की डायल 112 मोके ओर

अनिल लक्षकार December 14, 2025, 4:21 pm Technology

सरवानिया महाराज। सरवानिया महाराज से जावद के बीच मुकनपुरा के यहां पर जावद जाते समय एक ऑटो खतरनाक मोड़ के वहां अनियंत्रित होकर खेत में पलटी खा गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ। आपको बता दे कि ऑटो चालक तथा साथ में बैठे एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई जिन्हें सरवानिया चौकी से डायल 112 के चालक राजेश राठौर द्वारा तुरंत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सरवानिया महाराज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों व्यक्तियों को नीमच के लिए रवाना किया गया। हालांकि साथ मे एक बच्चा भी था परंतु बच्चा सुरक्षित रहा । ज्ञात रहे कि इस मोड़ पर विगत 15 दिवस की भीतर चार बार एक्सीडेंट हो चुका है इससे पहले भी आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती है। उक्त मोड खतरनाक होकर जानलेवा साबित हो सकता है। संबंधित विभाग एवं प्रशासन इस और ध्यान देकर रेलिंग लगवा कर तथा गति रोधक बनाकर उक्त रोड पर आए दिन होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के प्रयास करने चाहिए।

Related Post