Latest News

कलेक्‍टर ने की जिले के उदयोगपतियों से चर्चा, मीटिंग में कहा, स्‍थानीय उदयोग सामुदायिक विकास के प्रोजेक्‍ट पूरा करने में सहयोग करें

neemuch headlines September 15, 2020, 8:35 pm Technology

नीमच! जिले के बडे उदयोग सामुदायिक विकास की अपनी जिम्‍मेदारी को समझे और भारत सरकार के निर्देशानुसार सीएसआर मद में स्‍थानीय सामुदायिक विकास कार्यो पर निर्धारित राशि खर्च करें। यह बात कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित बैठक में जिले के उदयोगपतियो से चर्चा करते हुए कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल, महाप्रबंधक उदयोग रामेश्‍वर गौड, पोलीटेक्निक प्राचार्य श्रीमती माधवी जाधव, अल्‍ट्राटेक सीमेन्‍ट, अडानी इण्‍ड्रस्‍टीज धानुका इण्‍ड्रस्‍टीज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर राजे ने कहा, कि विधार्थियों के इण्‍ड्रस्‍टीज भ्रमण की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें और अपने उदयोग के बाहर इसके लिए समय निर्धारित कर, सूचना बोर्ड लगाएं। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी स्‍थानीय उदयोगों में आईटीआई व पोलीटेक्निक से प्रशिक्षित युवाओं को अपने उदयोग में अप्रेटिस के रूप में अनिवार्य रूप से रखें। बैठक में कलेक्‍टर राजे ने कहा, कि वे अपनी मांग के अनुसार पाठयक्रम तैयार कर, पोलिटैक्निक व आईटीआई को प्रदान करें, ताकि इन संस्‍थाओं में युवाओं को स्‍थानीय उदयोगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षित किया जा सके और वे प्रशिक्षित होकर स्‍थानीय उदयोगों में रोजगार हांसिल कर सकें। उन्‍होने उदयोगों से कहा, कि वे सीएसआरफण्‍ड से जिले में जनउपयोगी, जनकल्‍याण एवं सामुदायिक विकास के प्रोजेक्‍ट को पूरा करवाएं। ब्‍लड बैंक में ब्‍लड सेपरेशन यूनिट स्‍थापित की जाना है, इसमें सहयोग करें। साथ ही अन्‍य सामुदायिक विकास के प्रोजेक्‍टस को करवाने में स्‍थानीय उदयोग सहयोग करें।

Related Post