रामपुरा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार दोपहर 3 बजे नगर के मध्य जगदीश मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया कलश यात्रा का शुभारंभ जगदीश मंदिर प्रांगण से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं के सिर पर कलश थे और वे जयघोष करती हुई आगे बढ़ रही थीं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया। यह यात्रा नगर के गणपति चौक छोटा बाजार पिपली चौक चुना कोठी सूरज घाट लालबाग मैदान शिवाजी चौराहा बड़ा बाजार सहित प्रमुख मार्गों से होती हुई कल्याण राय मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान प्रभु श्री राम की आरती उतारकर सभी में प्रसाद वितरित किया गया यात्रा के दौरान अनुशासन, सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। बच्चों की सक्रिय सहभागिता ने सभी का मन मोह लिया और आने वाली पीढ़ी में संस्कारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इसी क्रम में आज शाम 7 बजे से सब्जी मंडी के पीछे आयोजन स्थल परिसर में श्री राम भक्त मंडल द्वारा आध्यात्मिक सुंदरकांड का पारायण किया जाएगा एवं कल सुबह 10:00 बजे एक हिन्दू सभा का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों के शामिल होने की उम्मीद है। हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम के पश्चात सभी नगर वासियों सनातन परिवार का नगर भोज आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक एकता को मजबूत करना है।