Latest News

रात के सन्नाटे में सरवानिया महाराज के वार्ड क्रमांक एक में चोरी, चोरों ने चाकू दिखाकर महिला को डराया, नकदी-जेवर ले उड़े।

अनिल लक्षकार January 11, 2026, 6:34 pm Technology

सरवानिया महाराज ।शहर के वार्ड क्रमांक 1 में बीती रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बगदीराम, पिता मोतीलाल रेगर के मकान को निशाना बनाते हुए घर में घुसकर चांदी की पायजेब, चेन, चांदी के सिक्के, आयल-सट्टा तथा करीब 3 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। इसी दौरान महिला की नींद खुल गई और उसने शोर मचाने का प्रयास किया, लेकिन चोरों ने चाकू दिखाकर उसे डराया धमकाया, जिससे वह घबरा गई। इसी का फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सुबह परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस चौकी पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Post