Latest News

सरवानिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता 45 किलो डोडाचूरा एक टाटा 407 जप्त व एक आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines August 26, 2020, 10:50 pm Technology

सरवानिया महाराज। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश के दिशा निर्देश में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एम एल मोरे एवं थाना प्रभारी जावद ओपी मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी रामपाल सिंह राठौर की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की महेंद्र पिता पुखराज बिश्नोई निवासी गुडा बिश्नोई जोधपुर का अपने कब्जे वाली टाटा 407 जिसे नंबर प्लेट पर आरजे 27 जी 7175 लिखा है इसके पीछे की बॉडी में स्कीम बना रखी थी उसके अंदर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लासुर मोरवन चादर की तरफ से लेकर आने वाला है यदि तत्काल मोरवन चादर पर नाकाबंदी की जावे तो सफलता मिल सकती है इस पर सऊनि लक्ष्मण सिंह चौहान मय टीम के साथ मोरवन चादर पर नाकेबंदी की तो लासुर तरफ से मुखबिर के बताई अनुसार टाटा 407 आई किस को रोका और नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम महेंद्र पिता पुखराज बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी गुड्डा विश्नोई थाना कुड़ी जिला जोधपुर राजस्थान का रहने वाला बताया जब टाटा 407 गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके पीछे बॉडी में फर्श में एक गोपनीय स्कीम बना रखी थी उसको खोल कर तलाशी ली गई तो उसके अंदर पांच प्लास्टिक के कट्टे मिले जिनका तोल करने पर 45 किलोग्राम डोडाचूरा मिला जो आरोपी महेंद्र विश्नोई से मौके पर जप्त कर गिरफ्तारी किया जाकर थाना जावद पर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया और आरोपी महेंद्र से जप्त डोडाचुरा के बारे में पूछताछ की जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य मैं चौकी प्रभारी व मय स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post