Latest News

बड़ी खबर-मनासा तहसील के गांव नलखेडा मे कौरोना मरीज भागा टीम कर रही तलाश

Neemuch Headlines July 31, 2020, 3:48 pm Technology

मनासा। गुरुवार को मनासा में कोरोना बम फटा। पहली बार एक दिन में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज आए। वही रात को आई रिपोर्ट में गाव नलखेडा में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया। जिसे रात को एम्बुलेंस लेने पहुँची तो पॉजिटिव मरीज घर पर नही मिला। उसको पॉजिटिव होने की खबर लगते ही वह घर से पैदल ही कही निकल गया।

जिसको ढूंढने के लिए प्रशासन पुलिस व ग्रामीण देर रात तक लगे रहे। पॉजिटिव मरीज के इस तरह से भाग जाने को लेकर गाव व क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। कोरोना पेशेंट के भागने का जिले में यह पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव नलखेड़ा का युवक राजस्थान अपने ससुराल गया था। ससुराल से आने के बाद में उसे सर्दी खासी की शिकायत होने पर वह मनासा अस्पता पहुचा था। जहाँ पर उसके संदिग्ध होने पर सेम्पल लिया गया। जांच में पॉजिटिव आया।

वही नगर में सात मरीज नए आए। जिनमे से 6 कंटेमेंट जोन से व एक राम मोहल्ले से है। कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज गुरुकृपा कालोनी,3 गिविंद कॉलोनी व एक महिला राम मोहल्ले से है।प्रशासन द्वारा राम मोहल्ले को कंटेन्मेंट किया गया । बीएमओ डॉ निरूपा झा ने बताया कि नलखेड़ा का युवक पॉजिटिव आया ।जिसे लेने के लिए एम्बुलेंस गई तो वह घर पर नही मिला ।

Related Post