Latest News

HERO SUPER SPLENDER: सबसे किफायती 125CC बाइक, खरीदने से पहले जानें इसके ख़ास फीचर्स

Neemuch Headlines July 17, 2020, 8:07 am Technology

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक किफायती बाइक्स मौजूद हैं। अगर आप कोई नई 125CC इंजन क्षमता वाली BS6 बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको HERO MOTOCORP की BS6 HERO SUPER SPLENDER के बारे में बता रहे हैं। अप्रैल में लॉन्च की गई नई बाइक मार्केट में मौजूद किफायती 125 सीसी इंजन वाली BS6 बाइक है, यहां हम आपको इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत और डाइमेंशन आदि की जानकारी दे रहे हैं।

इंजन और पावर:- इंजन और पावर की बात की जाए तो HERO SUPER SPLENDER BS6 में 124.7CC का BS6 एयर कूल्ड, 4-स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन दिया गया है जो 7500 RPM पर 10.73 HP की पावर और 6000 RPM पर 10.6 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन:- डाइमेंशन की बात की जाए तो HERO SUPER SPLENDER की लंबाई 2008 MM, चौड़ाई 740 MM, ऊंचाई 1080 MM, व्हीलबेस 1261.8MM, ग्राउंड क्लीयरेंस 161.7MM, कर्ब वेट 125 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो इस बाइक में 13 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम:- सस्पेंशन की बात की जाए तो Super Splendor के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Super Splendor के फ्रंट में 130 MM ड्रम ब्रेक और रियर में 130MM ड्रम ब्रेक है।

कीमत और कलर ऑप्शन:- कीमत के मामले में Super Splendor की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत (सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक एलॉय व्हील) 68,150 रुपये है और (सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील) की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 71,650 रुपये है। कलर ऑप्शन:- कलर ऑप्शन की बात की जाए तो हीरो सुपर स्प्लेंडर बीएस6 नेक्सस ब्लू, ग्लैज ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड और हैवी ग्रे जैसे 4 कलर में उपलब्ध है।

Related Post