मंदसौर। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय मंदसौर में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर आज राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय, मंदसौर के क्रीड़ा परिसर में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
यह भव्य समारोह 26 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। पिछले कई दिनों से चल रही परेड एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों के क्रम में आज सुबह 9 बजे से आयोजित फाइनल रिहर्सल का अवलोकन कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तैरसिंग बघेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अधिकारियों ने रिहर्सल के दौरान सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। फाइनल रिहर्सल में कुल 16 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक, अनुशासित एवं समन्वित परेड का प्रदर्शन किया गया। परेड की सटीकता, अनुशासन एवं तालमेल ने उपस्थित अधिकारियों और दर्शकों को प्रभावित किया। रिहर्सल के दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें राष्ट्रप्रेम, एकता और अखंडता का संदेश स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। कार्यक्रम के दौरान सिविल डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनजागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की गईं। डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी एवं उनकी टीम ने आमजन को सांप के काटने से बचाव तथा आकाशीय बिजली से सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस पहल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित एवं सुरक्षित प्रतिक्रिया के प्रति नागरिकों को जागरूक करना रहा। फाइनल रिहर्सल कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ जे. के. जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारीगण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।