Latest News

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया विविध गतिविधियों का आयोजन

Neemuch headlines January 24, 2026, 6:30 pm Technology

मंदसौर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला मंदसौर द्वारा रानी लक्ष्मीबाई बालिका उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता फैलाना एवं बालिका कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी देना रहा। कार्यक्रम के दौरान लैंगिक भेदभाव एवं बालिका सशक्तिकरण विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने समाज में व्याप्त असमानताओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं आइस-ब्रेकर गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि बालिकाएं समाज की आधारशिला हैं और उनके सशक्तिकरण से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।

Related Post